Members & Designation

नियुक्ति पत्र एतद् द्वारा मैं वीरेन्द्र रावणा , प्रदेश अध्यक्ष , अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा संगठन में प्रदत्त समस्त शक्तियों का उपयोग करते हुए निम्नानुसार युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करता हूँ :- १. अध्यक्ष - श्री दुर्गा सिंह चौहान, भीलवाडा़ २. प्रान्त अध्यक्ष - हिम्मत सिंह सोलंकी (चित्तौड़गढ़), ओम सिंह (जोधपुर), मुकेश सिंह जोधा (जयपुर) ३. उपाध्यक्ष - श्री महेन्द्र सिंह लिचाना , जयपुर ; श्री कुन्दन सिंह नरूका , अजमेर ; श्री दशरथ सिंह भाटी , रामसीन , जालौर ; श्री शिवदान सिंह गहलोत , चित्तौड़गढ़ ; श्री करण सिंह दुजाणा , पाली ; श्री लक्ष्मण सिंह , नागौर ४. महामन्त्री - रिक्त ५. संगठन महामन्त्री - रिक्त ६. संगठन मन्त्री - श्री भवानी सिंह सोलंकी , जयपुर ; श्री मनोहर सिंह चौहान , परबतसर , नागौर ; कैलाश सिंह राठौड , बाड़मेर, राधेश्याम सिंह गहलोत, सवाई माधोपुर ; श्री निमेष सिंह चौहान, अजमेर ७. कोषाध्यक्ष - श्री रामनिवास शेखावत , सीकर आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि , आप संगठन के नियम एवम निर्देशानुसार कार्य करेंगे । सादर सहित । वीरेन्द्र सिंह रावणा प्रदेश अध्यक्ष प्रतिलिपि सूचनार्थ :- १. श्री मान रजिस्ट्रार , रजिस्ट्रार संस्थाएँ , जयपुर २. श्री मान मुख्यमंत्री, राजस्थान गोपाल सिंह चौहान प्रदेश महामन्त्री नियुक्ति पत्र एतद् द्वारा मैं वीरेन्द्र सिंह रावणा , अध्यक्ष , अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा संगठन में प्रदत्त समस्त शक्तियों का उपयोग करते हुए तथा संस्थापक श्री जसवंतसिंह सोलंकी की सहमति से निम्नानुसार प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करता हूँ :- 1. श्री कान सिंह राठौड़ , जयपुर ; श्री गुमान सिंह जोधा, जयपुर 2. वरिष्ठ उपाध्यक्ष - श्री उदय भाटी शिवपुरा (जवासिया) भीलवाड़ा ; श्री मती मधु परमार , जयपुर ; जगदीश पंवार , सांगानेर ; श्री रघुवीर सिंह शक्तावत, टोंक ; श्री देरावर सिंह पंवार, बाड़मेर ; श्री तेज सिंह, जोधपुर ; श्री अमर सिंह सोलंकी, पाली ; श्री मनोज सिंह परिहार, जोधपुर 3. उपाध्यक्ष - श्री भाव सिंह दहिया , सिरोही ; श्री जय सिंह चौहान , कोटा ; श्री गणपत सिंह पिडीयार , नागौर ; श्री मनोहर सिंह सिसोदिया , टोंक ; श्री नरेन्द्र सिंह चावड़ा, बाँसवाड़ा ; श्री जब्बरसिंह, नागौर 4. महामन्त्री - श्री गोपाल सिंह चौहान , जयपुर ; श्री मदन सिंह खंगारोत, जयपुर ; शंकर सिंह भाटी, जोधपुर 5. संगठन महामन्त्री - श्री नन्द सिंह चौहान , जयपुर 6. संगठन मन्त्री - श्री मनोज कुमार सांखला , अजमेर ; श्री सुरेश सिंह दहिया , जालौर ; श्री योगेन्द्र सिंह चौहान , बांसवाड़ा ; श्री रूप सिंह उदावत, नागौर ; श्री गोविन्द सिंह गहलोत , झुन्झुनू ; श्री चेन सिंह सिसोदिया, जयपुर ; श्री महावीर सिंह नरुका, टोंक ; गजे सिंह वमल, जालौर 7. कोषाध्यक्ष - श्री दिलीप सिंह शेखावत , बीकानेर 8. विशेष आमंत्रित सदस्य - जयपुर से श्री राज सिंह सोलंकी, श्री मदन सिंह खंगारोत ; नागौर से श्री कल्याण सिंह, सुख सिंह, हनुमान सिंह ; भीलवाड़ा से श्री जगदीश सिंह पंवार ; टोंक से श्री मदन सिंह नरुका 9. अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) - श्रीमती कृष्णा चौहान, जोधपुर ; श्री मती नीतू सिंह , कोटा (कार्यकारी) 10. अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) - श्री दुर्गा सिंह चौहान , जयपुर आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि , आप संगठन के नियम एवम् निर्देशानुसार कार्य करेंगे । सादर सहित । वीरेन्द्र सिंह रावणा प्रदेश अध्यक्ष प्रतिलिपि सूचनार्थ :- 1. श्री मान रजिस्ट्रार , रजिस्ट्रार संस्थाएँ , जयपुर 2. श्री मान मुख्यमंत्री, राजस्थान