फालना स्टेशन, पाली 11 जनवरी 2015 । अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावणा के विशिष्ट आतिथ्य में पाली जिले के फालना स्टेशन के रावणा राजपूत समाज के छात्रावास में आज प्रातः 11 बजे से रावणा राजपूत समाज का अधिवेशन व प्रतिभावान सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
रावणा ने 3 इस बैठक में समाज के संगठन और राजनीति में समाज की भागीदारी पर चर्चा की। तथा समाज के संगठन को एक गांव से राज्य तक संगठित होने के फायदे बताये और एक संगठन को सिर्फ गांव या जिले तक सीमित रहने के नुकसान भी समझाये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. गोविन्द सिंह पंवार विशिष्ट अतिथि उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, चन्दन सिंह चौहान (आर ए एस), मूल सिंह भाटी (उप सभापति), बहादुर सिंह परमार, डॉ महिपाल सिंह पंवार, पूनम सिंह राठौड (एक्स ई एन), वीरेन्द्र सिंह पंवार (ए ई एन), विक्रम सिंह (जे ई एन), अमर सिंह सोलंकी, जयपाल सिंह (छात्रसंघ अध्यक्ष) थे।
रावणा के साथ पाली जिले केे दो दिवसीय दौरे पर जयपुर जिले के युवा अध्यक्ष सुनील सिंह शेखावत व डिग्गी के वीरेन्द्र सिंह भी साथ है।
समाज के सफलतम आयोजन के आयोजक प्रेम सिंह चौहान तथा उनकी टीम थी, जिसमें युवा वर्ग और बुजुर्गों ने भी बढचढ के भाग लिया।