Work we done

    • ओबीसी वर्गीकरण के मुद्दे का समर्थन

      2015-05-23

      ओबीसी महापंचायत ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला से मुलाकात कर ओबीसी वर्गीकरण के मुद्दे का समर्थन किया। ओबीसी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर सी कुमावत और प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह रावणा के नेतृत्व में सभी मूल ओबीसी के समाज नेताओं ने कहा कि राजस्थान सरकार ओबीसी के आरक्षण का इस तरिके से बंटवारा करे कि अति से अति पिछडे को भी आरक्षण का लाभ मिले।
      ओबीसी महापंचायत के प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र सिंह रावणा ने बताया कि ओबीसी आरक्षण को चार भागों में विभाजित करते हुए प्रथम भाग में अर्ध गुमन्तू जातियों को 4%, दुसरे भाग में कृषक जातियों को 5%, तीसरे भाग में दस्तकार जातियों को 6% और अन्य समाजों में चाकर जातियों को 7% आरक्षण दिया जाए और सामाजिक न्याय हो। प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान कुम्हार-कुमावत महासभा के अध्यक्ष डॉ आर सी कुमावत, अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावणा, सर्व स्वर्णकार समाज संस्था के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द कडेल, जांगिड़ समाज के संगठन मंत्री शंकर जांगिड़, राजस्थान नाथ समाज के उपाध्यक्ष डॉ ओ पी योगी थे।

  • Upcoming Events