Work we done

    • भीलवाडा शहर में रावणा राजपूत युवाओं का महाकुंभ

      2015-09-28

      भीलवाडा शहर में रावणा राजपूत युवाओं का महाकुंभ
      °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
      ☆ ओबीसी आरक्षण को संवैधानिक दर्जा मिले।
      ☆संविधान के अनुसार प्रत्येक दस वर्ष बाद आरक्षण की समीक्षा हो।
      ☆ ओबीसी आरक्षण का वर्गीकरण हो।
      भीलवाडा 28 सितम्बर 2015
      अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा ( युवा प्रकोष्ठ ) भीलवाड़ा के तत्वावधान में हजारों की तादाद में भीलवाड़ा शहर में रावणा राजपूत युवा दूपहिया - चोपया वाहनों के साथ दोपहर 12 बजे सुखाडिया सर्किल पर एकत्र हुए और शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों से होते हुए अपना घर वृद्धाश्रम पंहुचे।
      रैली की संख्या को हल्के में ले रहे पुलिस प्रशासन को अचानक 12 गाड़ियों की व्यवस्था करनी पड़ी।
      रस्ते भर में युवाओं का जबरदस्त जोश था। मुख्य नारों में -
      शहीद ए आजम भगत सिंह,
      अमर रहे .... अमर रहे ....
      ••• ••• •••
      रैली नहीं यह रैला है ....
      रावणा राजपूतों का मेला है
      ••• ••• •••
      मोटे ताजे छाँट दो,
      ओबीसी को बांट दो

      इस अवसर पर 251 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, इनके अलावा 200 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया।
      अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावणा, प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह पिडीयार, प्रदेश महामंत्री नन्द सिंह राजावत, संगठन मंत्री गोपाल सिंह चौहान, युवा अध्यक्ष चरण सिंह सांखला, विक्रम सिंह आकोदा, सुरेश टांक, भवानी सिंह नवनियुक्त बाडमेर जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पंवार, जालौर से सुरेश सिंह दैया, झाब, भीलवाड़ा युवा अध्यक्ष दुर्गा सिंह चौहान, युवा महामंत्री हिम्मत सिंह सोलंकी, शहर अध्यक्ष गोपाल सिंह कानावत व उनकी टीम हजारों समाज बन्धुओं के साथ महारैली में चलते हुए।

       

  • Upcoming Events